Edited By Ramanjot, Updated: 28 Jul, 2025 02:06 PM

उदय के पिता जग्गू महतो ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अपने दो साथी छोटन कुमार और कमलेश कुमार के साथ बाइक से घर से निकला था। कल रात दस बजे जब उन्होंने बेटे को फोन किया तो उसने बताया कि वह अपने रिश्तेदार कमलेश के घर पर है। रविवार की सुबह उन्हें घर के...
Bihar Crime: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक का शव बगीचे में पेड़ से लटका हुआ मिला है। मृतका की मां का आरोप है कि प्रेम प्रसंग में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
बगीचे में पेड़ से लटका मिला शव
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान उदय कुमार (24) के रूप में की गई है, जो वार्ड चार के सदस्य जग्गू भगत के पुत्र थे। उदय का शव बगीचे में पेड़ से लटका हुआ मिला है। उदय की मां ने प्रेम प्रसंग में अपने पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया।
दो साथियों के साथ घर से निकला था युवक
उदय के पिता जग्गू महतो ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अपने दो साथी छोटन कुमार और कमलेश कुमार के साथ बाइक से घर से निकला था। कल रात दस बजे जब उन्होंने बेटे को फोन किया तो उसने बताया कि वह अपने रिश्तेदार कमलेश के घर पर है। रविवार की सुबह उन्हें घर के समीप बगीचे में उनके पुत्र का शव पेड़ से लटका हुआ मिला।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।