​"खनन में उगाही का उद्योग नहीं बनने देंगे हम", विजय सिन्हा बोले- अवैध खनन करने वाले गिरोह पर हमारी नजर

Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Jun, 2024 11:21 AM

we will not allow mining to become an industry of extortion

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि खनन विभाग में हमने कई बार समीक्षा की है, संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कहा है कि अवैध खनन, ओवरलोडिंग और इस तरह के राजस्व का नुकसान रोकने पर हमारी कार्रवाई दिखे और...

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि खनन विभाग में हमने कई बार समीक्षा की है, संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कहा है कि अवैध खनन, ओवरलोडिंग और इस तरह के राजस्व का नुकसान रोकने पर हमारी कार्रवाई दिखे और विभाग कार्रवाई करे लेकिन कुछ लोग नियम के विपरीत काम करते हैं।

'अवैध खनन करने वाले गिरोह पर हमारी नजर'
विजय सिन्हा ने कहा कि हमने गया और लखीसराय के खनिज पदाधिकारी को निलंबित किया है।  सभी मामले में पारदर्शिता, निष्पक्षता सुनिश्चित होनी चाहिए। अवैध खनन करने वाले गिरोह और इसमें मदद करने वाले ड्राइवर, ऑपरेटर, सहायक सब पर हमारी नजर है। खनन में उगाही का उद्योग हम बनने नहीं देंगे। बता दें कि विजय कुमार सिन्हा ने खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, सचिव सह निदेशक सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग के अंदर सुधार की प्रक्रिया को लागू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सही काम करने वाले को परेशान न करने और गलत काम करनेवाले को बचाने एवं प्रोत्साहन नहीं देने का ध्यान रखने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया है।

इसके साथ ही जांचोपरान्त अधिकारी के प्रतिवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध खनन एवं परिवहन को बढ़ावा देने के मामले में लखीसराय जिला के खनिज विकास पदाधिकारी रणधीर कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया है। ये मुंगेर जिला के भी अतिरिक्त प्रभार में थे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!