Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Nov, 2024 05:10 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए 15 नवंबर को बिहार के जमुई का दौरा करेंगे। पीएम मोदी का दो दिन के अंदर यह दूसरा बिहार दौरा है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए 15 नवंबर को बिहार के जमुई का दौरा करेंगे। पीएम मोदी का दो दिन के अंदर यह दूसरा बिहार दौरा है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार आए उनका स्वागत है। इसमें कोई दिक्कत नहीं हैं, लेकिन बिहार की पुरानी मांगों को पूरा करना चाहिए। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज और जातीय जनगणना पूरे देश में करने की मांग हमारी है।
'देश में जाति आधारित जनगणना करवाई जाए'
यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री से बिहार के लिए विकास के लिए यह डिमांड रखना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। बिहार ने उन्हें प्रधानमंत्री बनाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है तो बिहार के साथ सौतेला व्यवहार नहीं होना चाहिए। बिहार की जो पुरानी मांग रही है, विशेष दर्जा देने की या विशेष पैकेज देने की, कम से कम वो काम तो होना ही चाहिए। प्रधानमंत्री आ रहे हैं, मुख्यमंत्री उनसे मिल भी रहे हैं तो मुख्यमंत्री को उनसे बोलना चाहिए कि देश में जाति आधारित जनगणना करवाई जाए।
वहीं, राजद नेता ने दावा किया है कि झारखंड में पहले चरण के चुनाव से साफ हो गया है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में फिर से सरकार इंडिया गठबंधन की बन रही है। इसमें कोई दो राय नहीं है।