Edited By Ramanjot, Updated: 11 Aug, 2025 11:07 AM

जानकारी के अनुसार, बेतिया नवलपुर पथ पर लक्ष्मीपुर चौक के समीप दो बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मृतको की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र के मच्छरगावां बाजार निवासी रतन कुमार और सिरिसिया थाना क्षेत्र के गरभुआ निवासी पूरन...
Road Accident: बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के योगापट्टी थाना क्षेत्र में दो बाइक के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार, बेतिया नवलपुर पथ पर लक्ष्मीपुर चौक के समीप दो बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मृतको की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र के मच्छरगावां बाजार निवासी रतन कुमार और सिरिसिया थाना क्षेत्र के गरभुआ निवासी पूरन मांझी के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौप दिया है। इसके साथ ही पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।