Edited By Ramanjot, Updated: 01 Dec, 2025 04:30 PM

मृतक की पहचान टाउन इलाके के रौजा मोहल्ला निवासी रामबाबू चौधरी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि रामबाबू बाइक से अपनी बेटी खुशबू कुमारी के लिए लड़का देखने पीरो की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दौरान बगवां रेलवे क्रॉसिंग के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने...
Road Accident: बिहार के भोजपुर जिले से दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बेटी के लिए लड़का देखते जा रहा था पिता
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान टाउन इलाके के रौजा मोहल्ला निवासी रामबाबू चौधरी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि रामबाबू बाइक से अपनी बेटी खुशबू कुमारी के लिए लड़का देखने पीरो की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दौरान बगवां रेलवे क्रॉसिंग के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गया और ट्रक का पिछला चक्का उन पर चढ़ गया। इस हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए। लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इसके बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।