पटना जू में जानवरों की 'विंटर केयर': अजगर को कंबल और चिंपांजी को च्यवनप्राश...नाइट हाउस और हीटर की भी खास व्यवस्था

Edited By Ramanjot, Updated: 10 Dec, 2025 01:31 PM

winter care for animals at patna zoo

पटना जू के निदेशक हेमंत पाटिल के अनुसार, हर नाइट हाउस में लकड़ी के प्लेटफॉर्म लगाए गए हैं ताकि जानवरों को जमीन की ठंड का असर न हो। पूरे परिसर में उचित तापमान बनाए रखने के लिए ऑयल हीटर और हीटिंग बल्ब लगातार चालू रखे गए हैं। हाथी, जिराफ, भालू, अजगर और...

Patna Zoo: बिहार में सर्दी ने दस्तक देते ही राजधानी के संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) में वन्यजीवों को ठंड से बचाने की विशेष तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जू प्रशासन ने देश-विदेश से लाए गए दुर्लभ जानवरों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नाइट हाउस, हीटर, हीटिंग बल्ब, कंबल और विशेष आहार जैसी सुविधाएं मुहैया कराई हैं। 

नाइट हाउस और हीटिंग सिस्टम से गर्माहट सुनिश्चित 

पटना जू के निदेशक हेमंत पाटिल के अनुसार, हर नाइट हाउस में लकड़ी के प्लेटफॉर्म लगाए गए हैं ताकि जानवरों को जमीन की ठंड का असर न हो। पूरे परिसर में उचित तापमान बनाए रखने के लिए ऑयल हीटर और हीटिंग बल्ब लगातार चालू रखे गए हैं। हाथी, जिराफ, भालू, अजगर और विभिन्न विदेशी पक्षियों के शेल्टरों में सामान्य तापमान बनाए रखने हेतु विशेष व्यवस्था की गई है। 


PunjabKesari


प्राइमेट्स और सरीसृपों के लिए कंबल और तापमान नियंत्रित सेल 

बंदर, लंगूर, चिंपांज़ी, हूलॉक गिब्बन और लॉयन-टेल मकाक जैसे प्राइमेट्स के लिए कंबलों की अलग से व्यवस्था की गई है। सरीसृपों जैसे अजगर, कोबरा, वाइपर और धामीन के सेल में फर्श पर कंबल बिछाए गए हैं तथा हीटिंग बल्ब लगाकर तापमान नियंत्रित रखा जा रहा है। 


PunjabKesari


शाकाहारी वन्यजीवों के लिए पुआल का मोटा बेड 

शाकाहारी जानवरों के इंक्लोज़र में गर्माहट बनाए रखने के लिए पुआल का मोटा बेड तैयार किया गया है। पूर्वी और पश्चिमी दिशाओं से आने वाली शीतलहर को रोकने के लिए फूस, घास और बांस की चचरी का घेराव किया गया है। सर्दी से अधिक प्रभावित होने वाले हाथियों की नियमित रूप से सरसों के तेल से मालिश की जा रही है। उनके आहार में गन्ना, सोयाबीन, मौसमी फल और उबला हुआ धान शामिल कर पोषण बढ़ाया गया है।


PunjabKesari


मांसाहारी प्रजातियों के आहार में बढ़ोतरी

संवेदनशील वन्यजीवों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें कैल्शियम और मल्टीविटामिन की नियमित खुराक दी जा रही है। मांसाहारी प्रजातियों के भोजन में हर वर्ष की तरह इस बार भी बढ़ोतरी की गई है। चिंपांज़ी को च्यवनप्राश, शहद, गुड़ की खीर, आंवला मुरब्बा और मौसमी फल दिए जा रहे हैं। भालुओं को शहद, अंडा, गन्ना, गुड़ की खीर और मौसमी फल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 


PunjabKesari


पक्षियों के लिए सुरक्षित इंक्लोजर

पक्षियों के इंक्लोज़र को शीतलहर से बचाने के लिए प्लास्टिक शीट्स और एगरोनेट से ढका गया है, जिससे ठंड से सुरक्षा के साथ प्राकृतिक रोशनी और वेंटिलेशन भी बना रहे। सभी वन्यजीवों की स्थिति पर 24×7 निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा सके।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!