Edited By Swati Sharma, Updated: 04 Dec, 2025 06:44 PM

CCTV Cameras will be installed in Jails Bihar: बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने गुरूवार को बताया कि राज्य की सभी 53 कारागारों में सुरक्षा व्यवस्था को अत्याधुनिक बनाने के लिए 9,073 नये सीसीटीवी कैमरों के...
CCTV Cameras will be installed in Jails Bihar: बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने गुरूवार को बताया कि राज्य की सभी 53 कारागारों में सुरक्षा व्यवस्था को अत्याधुनिक बनाने के लिए 9,073 नये सीसीटीवी कैमरों के अधिष्ठापन तथा आठ कारागारों में पूर्व स्थापित कैमरा सिस्टम के इंटीग्रेशन के लिए 155 करोड़ 38 लाख 36 हजार 153 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
बिहार की जेल सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी- Samrat Chaudhary
सम्राट चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि इस परियोजना से बिहार की जेल सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय को बेल्ट्रॉन द्वारा उपलब्ध कराए गए संशोधित विस्तृत प्राक्कलन के आधार पर मंजूरी प्रदान की गई है। इस परियोजना में सीसीटीवी कैमरों, सॉफ्टवेयर, फील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर, फाइबर नेटवकर्, स्थानीय मॉनिटरिंग व्यवस्था, पांच वर्षों के लिए संचालन एवं रखरखाव कर्मियों पर लागत, परामर्श शुल्क, आकस्मिक व्यय तथा बेल्ट्रॉन के मार्जिन को सम्मिलित किया गया है।
परियोजना की लागत 155 करोड़ 38 लाख 36 हजार 153 रुपए- Samrat Chaudhary
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि परियोजना की लागत कुल 155 करोड़ 38 लाख 36 हजार 153 रुपए है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रावधान के अंतर्गत इस योजना को मंजूरी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इस स्वीकृति से बिहार की जेलों में निगरानी प्रणाली अत्यधिक सुद्दढ़ होगी, सुरक्षा में पारदर्शिता बढ़ेगी और कारागार प्रबंधन में तकनीक आधारित सुधार सुनिश्चित होंगे।