पटना में वट सावित्री व्रत के अवसर पर महिलाओं ने की विशेष पूजा, पति की लंबी उम्र की कामना की

Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Jun, 2024 12:22 PM

women performed special puja on the occasion of vat savitri fast in patna

‘वट सावित्री’ का पावन व्रत आज 6 जून को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। वहीं, बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में वट सावित्री व्रत के अवसर पर महिलाओं ने विशेष पूजा की।

पटना: ‘वट सावित्री’ का पावन व्रत आज 6 जून को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। वहीं, बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में वट सावित्री व्रत के अवसर पर महिलाओं ने विशेष पूजा की।

PunjabKesari

दरअसल, वट सावित्री पूजा को लेकर सुहागन महिलाओं की यह मान्यता है कि पूजा करने से पति की लंबी उम्र होती है। वट-सावित्री व्रत के दौरान बरगद वृक्ष की विधिवत पूजा की जाती है। सनातन धर्म में बरगद, पीपल आदि वृक्ष जीवनदायिनी माने गए हैं एवं पौराणिक धार्मिक कथाओं में इनसे जुड़े अनेकों किस्से मिलते हैं। वस्तुत: आस्था के इस पेड़ को मानव-जीवन का संरक्षक इसलिए भी माना जाता है कि इस पेड़ की संरचना बिलकुल जीवधारियों जैसी है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि वट सावित्री व्रत का महत्व करवा चौथ के जितना ही होता है। पौराणिक कथा के अनुसार, इस दिन पतिव्रता सावित्री अपने पति सत्यवान के प्राण यमराज से वापस लेकर आई थी। इसी दिन से वट सावित्री का व्रत रखा जाता है। मान्यता है कि इस दिन वट सावित्री व्रत रखने से  महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है।

PunjabKesari



 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!