Edited By Khushi, Updated: 04 Apr, 2025 03:50 PM

Bokaro Steel Plant: बोकारो में लाठीचार्ज में युवक की मौत के बाद लोगों में आक्रोश है। आज बोकारो बंद का ऐलान किया गया है। इसके चलते आहूत बोकारो बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है।
Bokaro Steel Plant: बोकारो में लाठीचार्ज में युवक की मौत के बाद लोगों में आक्रोश है। आज बोकारो बंद का ऐलान किया गया है। इसके चलते आहूत बोकारो बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है।
बोकारो की कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह, डुमरी के विधायक जयराम महतो सहित कई नेता सड़कों पर उतर आए। शहर में जगह-जगह सड़कें जाम कर दी गई। ज्यादातर इलाकों में दुकानें भी बंद करा दी गई। बंद समर्थकों ने पांच बड़े वाहनों और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। साथ ही बोकारो शहर के सभी चौक-चौराहे पर टायर जलाकर बंद करवा दिया। आक्रोशित विस्थापितों ने बोकारो जनरल हॉस्पिटल को जाम कर दिया। उन्होंने धमकी दी है कि यदि दोषी अधिकारियों और जवानों को सस्पेंड नहीं किया गया, तो बीएसएल का उत्पादन पूरी तरह से ठप कर दिया जायेगा। उन्होंने मेन गेट और सीइजेड गेट को बंद कर दिया है और एडीएम बिल्डिंग और अस्पताल के सामने भीड़ ने घेराबंदी कर दी है। इतना ही नहीं बोकारो शहर में जिस तेनुघाट डैम की नहर के जरिए पानी पहुंचता है, उसे आंदोलनकारियों ने काट दिया है। इससे शहर में जलापूर्ति प्रभावित होने की आशंका पैदा हो गई है।
बता दें कि बोकारो स्टील प्लांट के निर्माण के दौरान विस्थापित और प्लांट में अप्रेंटिस का प्रशिक्षण लेने वाले विस्थापित युवा नियोजन-नौकरी की मांग को लेकर गुरुवार को इस्पात भवन के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे। शाम करीब 5 बजे आंदोलित प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़कर इस्पात भवन (बोकारो स्टील प्लांट मुख्यालय) के अंदर प्रवेश करने की कोशिश की, तो वहां सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया। इसमें चार विस्थापित युवा घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान देर रात मृत्यु हो गई। मृतक प्रेम महतो (32) हरला थाना क्षेत्र के शिबूटांड़ गांव का रहने वाला था।