Edited By Khushi, Updated: 27 Sep, 2023 01:01 PM

झारखंड के सिमडेगा (Simdega) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां महज एक समोसे के लिए छात्रा ने आत्महत्या कर ली।
Simdega: झारखंड के सिमडेगा (Simdega) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां महज एक समोसे के लिए छात्रा ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के कूडरूम भंडार टोली का है। बताया जा रहा है कि पूजा कुमारी नामक दसवीं की छात्रा ने सोमवार को करमा का उपवास रखा था। बीते मंगलवार की सुबह उसने करमा विसर्जन करने के बाद पारण भी किया। इसके बाद उसने अपनी मां से कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ समोसा खाने के लिए वीरू जाएगी, लेकिन उसकी मां ने उसे मना कर दिया। इसके बाद उसने कमरे में जाकर अपने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कुछ देर बाद खाना खाने के लिए बुलाने गई मां ने देखा कि उसकी बेटी ने फांसी लगा ली, जिसके बाद पूरे मोहल्ले में ये बात फैल गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, छात्रा की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।