Edited By Khushi, Updated: 13 Dec, 2025 02:29 PM

Chaibasa News: झारखंड के चाईबासा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या की गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Chaibasa News: झारखंड के चाईबासा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या की गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के बाद इलाके में दहशत
मामला जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तरकटकोचा पंचायत के गुलरुवां गांव का है। बताया जा रहा है कि पड़ोसी ने पड़ोस की ही रहने वाली महिला को गाली दी। इस बात महिला का बेटा आक्रोशित हो गया। व्यक्ति और महिला के बेटे में पहले तो बहस हुई। फिर महिला के बेटे ने व्यक्ति की बेरहमी से लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।