Edited By Harman, Updated: 19 Sep, 2024 09:29 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली कैबिनेट ने भारत में एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वहीं इस संबंधी झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के फैसले का स्वागत किया। इसके...
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली कैबिनेट ने भारत में एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वहीं इस संबंधी झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के फैसले का स्वागत किया। इसके लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से पोस्ट कर प्रधानमंत्री एवं केंद्र सरकार को बधाई दी है।
"वन नेशन, वन इलेक्शन देश के चुनाव सुधारों में मील का पत्थर साबित होगा"
बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन देश के चुनाव सुधारों में मील का पत्थर साबित होगा। बार-बार चुनाव होने से समय एवं संसाधन का दोहन होता है। विकास कार्य प्रभावित होते हैं, लोगों को कई प्रकार की असुविधाएं होती हैं और सरकार के उपर भी अतिरिक्त दबाव पड़ता है। वहीं इस निर्णय पर खुशी व्यक्त करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राष्ट्रहित में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को मंजूरी दिए जाने पर प्रधानमंत्री श्री@narendramodiजी एवं केंद्र सरकार को हार्दिक बधाई।
बता दें कि बुधवार को मोदी कैबिनेट ने बैठक में वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट के बाद इस प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है।