Edited By Harman, Updated: 09 Nov, 2024 01:42 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची में कल यानी 10 नवंबर को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में एक विशाल रोड शो करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन किलोमीटर से भी अधिक लंबे रोड शो का नेतृत्व करेंगे। इस रोड शो में पीएम मोदी करीब चार...
रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही समय शेष बचा है। इससे पहले सभी सियासी दल जोर-शोर से मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं। सभी पार्टियों के दिग्गज नेता इस वक्त लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची में कल यानी 10 नवंबर को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में एक विशाल रोड शो करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन किलोमीटर से भी अधिक लंबे रोड शो का नेतृत्व करेंगे। इस रोड शो में पीएम मोदी करीब चार विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे। इस दौरान भाजपा के दिग्गज नेता भी रोड शो में शामिल होंगे। रांची के सांसद संजय सेठ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
"पीएम मोदी के स्वागत में 20 हजार से अधिक बाइक सवार आएंगे रांची"
रांची से भाजपा सांसद संजय सेठ ने विशाल रोड शो को लेकर बताया प्रधानमंत्री मोदी कल यानी 10 नवंबर को रोड शो का नेतृत्व करने के लिए रांची पहुंच रहे हैं। शाम 4 बजे से यह रोड शो रातू रोड से शुरू होगा और और 4 विधानसभा क्षेत्रों रांची, हटिया, कांके और खिजरीको कवर करते हुए नए परिसर में समाप्त होगा। प्रधानमंत्री के स्वागत में रांची के आसपास के क्षेत्रों से 20 हजार से अधिक बाइक सवार रांची आएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री रथ पर सवार होंगे। उनके साथ रांची, हटिया, कांके तथा खिजरी विधानसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे।
"पीएम मोदी को 501 ब्राह्मण शंख ध्वनि से देंगे आशीर्वाद"
संजय सेठ ने कहा पीएम मोदी के स्वागत के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। पूरे रोड शो के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मेगा इवेंट में 2 लाख से अधिक लोग जुटेंगे। पारंपरिक छऊ नृत्य के माध्यम से कलाकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे। 501 ब्राह्मण शंख ध्वनि से आशीर्वाद देंगे। उन्होंने बताया इस रोड शो को लेकर रांची की जनता में भी काफी उत्साह है।