Edited By Harman, Updated: 20 Nov, 2024 10:43 AM
झारखंड में दूसरे व अंतिम चरण में 38 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में मतदान की अपील करते हुए लिखा ‘झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा...
रांची: झारखंड में दूसरे व अंतिम चरण में 38 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में मतदान की अपील करते हुए लिखा, "झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे सभी युवा साथियों का विशेष अभिनंदन करता हूं। साथ ही पीएम मोदी ने कहा आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है।"
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Elections) के दूसरे और अंतिम चरण की 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गया,जिसमें 528 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। इन प्रत्याशियों में 472 पुरुष और 55 महिला के अलावा एक थर्ड जेंडर भी चुनाव मैदान में है। मतदान 5 बजे तक खत्म होगा। वहीं, नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में मतदान शाम 4:00 बजे तक ही खत्म हो जाएगा। आज राज्य में दूसरा और अंतिम चुनाव है और 23 नवंबर को मतगणना होगी। वहीं, झारखंड में सुबह 9 बजे तक कुल 12.71 प्रतिशत मतदान हुआ।