बाबूलाल मरांडी ने  बाबा तिलका मांझी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका संघर्ष अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की प्रेरणा देता रहेगा

Edited By Harman, Updated: 11 Feb, 2025 04:16 PM

babulal marandi paid tribute to baba tilka manjhi on his birth anniversary

झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज धनबाद के सरायढेला गोल बिल्डिंग चौक पर महान स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी (Freedom Fighter Tilka Manjhi Jayanti) की प्रतिमा का अनावरण (Statue Unveiling) किया। इस बाबत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि...

Dhanbad News(नीरज कुमार): झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज धनबाद के सरायढेला गोल बिल्डिंग चौक पर महान स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी (Freedom Fighter Tilka Manjhi Jayanti) की प्रतिमा का अनावरण (Statue Unveiling) किया। इस बाबत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबूलाल मरांडी (BJP State President Babulal Marandi) का झारखंडी नृत्य से भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान बाबूलाल ने बाबा तिलका मांझी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ अपने अदम्य साहस और संघर्ष से उन्होंने न केवल झारखंड बल्कि सम्पूर्ण भारत को स्वतंत्रता की ओर प्रेरित किया। उनका बलिदान और संघर्ष हमें हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की प्रेरणा देता रहेगा। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर उन्होंने कहा कि आप पार्टी दस वर्षो तक दिल्ली की जनता से झूठ बोलते रही.दिल्ली की जनता को केवल ठगने का ही काम किया। भाजपा को एक शानदार जीत मिली है और प्रधानमंत्री भी कह चुके हैं कि दिल्ली को इस बार दिल्ली की जनता ने आपदा से मुक्त करने का काम किया है। 

पिछले दिनों धनबाद में आयोजित झामुमो के स्थापना दिवस समारोह के मंच से सीएम हेमंत सोरेन का यह भाषण कि केंद्र सरकार अगर झारखण्ड सरकार का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ नहीं देती है तो राज्य से कोयला बाहर नहीं जाने देंगे। उनके इस भाषण पर पलटवार करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इसमें चिंता करने की बात नहीं है। ज़ब कोयला रोकेंगे तब देखा जायेगा उसके लिए केंद्र सरकार है। बाबा तिलका मांझी स्मारक समिति, धनबाद के सौजन्य से स्थापित प्रतिमा को निर्मित करनेवाले मूर्तिकार अर्जुन राम पाल को मंच से बाबूलाल मरांडी के हाथों मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इस प्रतिमा अनावरण समारोह में विधायक राज सिन्हा,, विधायक रागिनी सिंह, भाजपा के प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा जिला अध्यक्ष श्रवण रॉय,बाबा तिलका मांझी स्मारक समिति के अध्यक्ष रायमुनी देवी समेत समिति के तमाम पदाधिकारी सदस्य उपस्थित हुए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!