Bihar Hijab Controversy: मुस्लिम महिला डॉक्टर को नौकरी का ऑफर देकर बुरे फंसे इरफान अंसारी, JDU प्रवक्ता ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

Edited By Khushi, Updated: 20 Dec, 2025 06:40 PM

bihar hijab controversy irfan ansari lands in trouble for offering a job to a m

Jharkhand News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मंच पर हिजाब हटाने पर चर्चा में आईं मुस्लिम महिला डॉक्‍टर नुसरत परवीन को झारखंड सरकार ने नौकरी का ऑफर दिया है। झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने उन्हें झारखंड...

Jharkhand News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मंच पर हिजाब हटाने पर चर्चा में आईं मुस्लिम महिला डॉक्‍टर नुसरत परवीन को झारखंड सरकार ने नौकरी का ऑफर दिया है। झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने उन्हें झारखंड स्वास्थ्य सेवा में 3 लाख रुपये मासिक वेतन, मनचाही पोस्टिंग, सरकारी आवास और पूर्ण सुरक्षा के साथ नौकरी का प्रस्ताव दिया है। वहीं, अब स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री इरफान अंसारी बुरी तरह फंस गए हैं।

"आपको अपने विभाग की वास्‍तव‍िकता जानकारी भी नहीं"
दरअसल, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इरफान अंसारी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अंसारी को तो अपने विभाग की वास्‍तव‍िकता जानकारी भी नहीं है। एनआरएचएम की नियुक्ति में आप सदस्य नहीं हैं, आपको नियुक्‍त‍ि का अधिकार नहीं है। जदयू प्रवक्‍ता ने कहा क‍ि जो कार्यरत हैं उन्‍हें तो 40 हजार प्रतिमाह ही देते हैं और बिहार की बेटी की ऑफर कर दिया क‍ि तीन लाख रुपये देंगे। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) जो यूनानी और होम्‍योपैथ से आयुष चिकित्सक होते हैं, उन्‍हें 25 हजार रुपये महीना देते हैं तो आपको यह अधिकार किसने दिया।

"आपको मंत्री पद पर रहने का अधिकार नहीं"
जदयू प्रवक्‍ता ने कहा क‍ि आपको अपने व‍िभाग के जो कर्मी हैं और डॉक्‍टर हैं, उनकी सेवा शर्तों के बारे में जानकारी है नहीं। आपको मंत्री पद पर रहने का अधिकार नहीं है। आपको पैगंबर की इच्‍छा का भी ध्‍यान नहीं रखा और असत्‍य बोला। बेटियों के साथ असत्‍य बोला। इसके लिए अविलंब माफी मांग‍िए। जदयू प्रवक्‍ता ने कहा क‍ि पूरी सूची जारी करिए झारखंड की, रूल-रेगुलेशन जारी करिए नहीं तो हम आपका रूल रेगुलेशन जारी कर कहेंगे क‍ि झारखंड का स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री असत्‍य बोलता है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!