'मेरी बेटी को सेनेटरी पैड दे दो, ब्लड गिर रहा है', Airport पर बेबस पिता की चीखें सुन कांप जाएगा कलेजा, VIDEO VIRAL; Indigo की लापरवाही पर भड़के यूजर्स

Edited By Khushi, Updated: 06 Dec, 2025 11:41 AM

my daughter needs sanitary pads she s bleeding  the cries of a helpless fathe

Jharkhand Desk: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पिता अपनी बेटी के लिए सेनेटरी पैड मांगते हुए रोता नजर आ रहा है, लेकिन उसकी बात कोई सुनने को तैयार नहीं था।

Jharkhand Desk: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पिता अपनी बेटी के लिए सेनेटरी पैड मांगते हुए रोता नजर आ रहा है, लेकिन उसकी बात कोई सुनने को तैयार नहीं था।

"प्लीज मेरी बेटी को पैड दे दो, उसकी तबीयत..."
दरअसल, इंडिगो संकट की वजह से देशभर के फ्लाइट्स यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई है। चार दिन में 1700 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी है जिस वजह से लोग अपनी जरूरी यात्राएं पूरी नहीं कर पा रहे हैं। तमाम एयरपोर्ट पर भारी भीड़ है और चारों तरफ बस अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं, इसी बीच एक व्यक्ति भीड़ में चिल्ला-चिल्लाकर एयरपोर्ट स्टाफ से अपनी बेटी के लिए सेनेटरी पैड मांगने लगा। व्यक्ति बार-बार गुहार लगा रहा था कि "प्लीज मेरी बेटी को पैड दे दो, उसकी तबीयत खराब हो रही है," लेकिन उसकी बात कोई सुनने को तैयार नहीं था। सबसे हैरानी की बात यह थी कि चारों तरफ खड़े लोगों और एयरपोर्ट स्टाफ में से कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया।


"हम कुछ नहीं कर सकते"
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक परेशान पिता एयरपोर्ट काउंटर पर हाथ जोड़कर अपनी बेटी के लिए सैनिटरी पैड मांगता दिखाई दे रहा है। वीडियो में पिता को चीखते और चिल्लाते हुए सुना और देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में यह शख्स कह रहा है, ‘सिस्टर, मेरी बेटी को सेनेटरी पैड चाहिए…नीचे से ब्लड गिर रहा है’। इस शख्स की बेबसी को वहां किसी ने नहीं समझा। एयरपोर्ट स्टाफ की ओर से कहा गया कि हम कुछ नहीं कर सकते। सोशल मीडिया यह वीडियो वायरल होते ही लोग आग बबूला हो गए। एक यूजर ने सिस्टम पर सवाल खड़े करते हुए कमेंट किया, "कैसा सिस्टम है ये जो इमरजेंसी में अपने कस्टमर की छोटी सी जरूरत भी पूरी नहीं कर सकता।" एक अन्य यूजर ने पिता की मजबूरी पर दुख जताते हुए लिखा, "सोचो बाप कितना मजबूर होगा जो सबके सामने यह बात रख रहा है और एक भी व्यक्ति मदद के लिए आगे नहीं आया।" 

बता दें कि इंडिगो संकट की वजह से देशभर के फ्लाइट्स यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई है। एयरपोर्ट किसी रेलवे स्टेशन जैसे नजर आ रहे हैं जहां लोग कई घंटों से अपनी फ्लाइट्स के इंतजार में थकान में चूर होकर फर्श पर ही सोने को मजबूर हो रहे हैं। न तो एयरलाइन्स की तरफ से मुसाफिरों को होटल में ठहराया जा रहा है और न ही उनके खाने-पीने का बंदोबस्त है। ऐसे में लोग देशभर का हवाई सफर सिस्टम पूरी तरह चरमरा चुका है। एयरपोर्ट पर जिधर भी नजर जा रही है, वहां सूटकेस और भारी-भरकम बैग्स के अंबार लगे हुए हैं। ऊपर से पैसेंजर्स परेशान हालात में नजर आ रहे हैं, उनकी कोई सुनने को राजी नहीं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!