Edited By Khushi, Updated: 09 Feb, 2025 01:42 PM
![bird flu bird flu creates panic in jharkhand](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_35_119365421birdflu-ll.jpg)
Bird Flu: रांची में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के पशु चिकित्सा महाविद्यालय स्थित पोल्ट्री फार्म में ‘बर्ड फ्लू' का मामला सामने आने के बाद झारखंड सरकार ने इसका प्रसार रोकने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Bird Flu: रांची में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के पशु चिकित्सा महाविद्यालय स्थित पोल्ट्री फार्म में ‘बर्ड फ्लू' का मामला सामने आने के बाद झारखंड सरकार ने इसका प्रसार रोकने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पिछले 20 दिनों में पोल्ट्री फार्म में करीब 150 'गिनी फाउल' (पक्षी) की मौत
केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने राज्य को इसके प्रसार को रोकने के लिए सभी उपाय करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी ने बताया कि पिछले 20 दिनों में पोल्ट्री फार्म में करीब 150 ‘गिनी फाउल' (पक्षी) की मौत हो गई। भोपाल स्थित आईसीएआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (एनआईएचएसएडी) को भेजे गए नमूनों में ‘एवियन इन्फ्लूएंजा ए वायरस' के एक प्रकार एच5एन1 की मौजूदगी की पुष्टि हुई है।
रांची पशु चिकित्सा कॉलेज के डीन सुशील प्रसाद ने कहा, ‘‘(पोल्ट्री फार्म में) पक्षियों की लगातार हो रही मौतों के बाद हमने तीन फरवरी को एनआईएचएसएडी को नमूना भेजा था। रिपोर्ट में एच5एन1 की मौजूदगी की पुष्टि हुई।'' राज्य पशुपालन निदेशक किरण कुमारी पासी ने बताया, ‘‘हमने एक परामर्श और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। क्षेत्र में इन पक्षियों की बिक्री और खरीद पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया गया है। उपायुक्त को निगरानी के बाद पोल्ट्री फार्म में बचे हुए पक्षियों को मारने का निर्देश दिया गया है।''