Edited By Khushi, Updated: 24 Jul, 2025 11:47 AM

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। यह जुड़वां बच्चे कोई नार्मल नहीं है बल्कि इनका शरीर एक है, लेकिन सिर 2 हैं।
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। यह जुड़वां बच्चे कोई नार्मल नहीं है बल्कि इनका शरीर एक है, लेकिन सिर 2 हैं।

बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को देवास निवासी 22 वर्षीय महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद इंदौर के एमटीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ऑपरेशन से महिला को जुड़वा बच्चे हुए। ऑपरेशन के दौरान जब जुड़वां बच्चे पैदा हुए तो डॉक्टरों की टीम उन्हें देखकर दंग रह गई। जुड़वां बच्चों का शरीर एक है, लेकिन सिर 2 हैं। इसके बाद डॉक्टरों ने दोनों नवजातों को अस्पताल के एनआईसीयू में रखा गया है।
डॉक्टरों के अनुसार यह एक अत्यंत दुर्लभ जन्म है, जिसे मेडिकल भाषा में 'डाइसफैलिक पेरापैगस ट्विन्स' कहा जाता है। डॉक्टर अनुपमा ने बताया कि इस स्थिति में बच्चों की लंबी अवधि की देखभाल और मॉनिटरिंग आवश्यक है।