Jharkhand Assembly Budget Session: राज्यपाल द्वारा सरकार की उपलब्धियां गिनाने पर BJP ने किया हंगामा, कहा- जो बाते कही जा रही वो असत्य

Edited By Khushi, Updated: 24 Feb, 2025 03:09 PM

bjp created ruckus when the governor enumerated the achievements

Jharkhand Assembly Budget Session: बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने विरोध किया। दरअसल, राज्यपाल संतोष गंगवार सदन को सम्बोधित कर रहे थे। वह सरकार की उपलब्धि और प्राथमिकताओं को गिना रहे थे। इसी दौरान...

Jharkhand Assembly Budget Session: आज यानी रविवार से झारखंड विधानसभा के बजट सत्र (Jharkhand Assembly budget session) शुरु हो चुका है। झारखंड का बजट तीन मार्च को पेश किया जाएगा और 20 दिवसीय सत्र का समापन 27 मार्च को होगा। 

"राज्यपाल महोदय से झूठ बोलवाया जा रहा है"

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बीजेपी ने हंगामा किया। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि अपार जनादेश साबित करता है कि हमारी सरकार जनता के दिलों में बसती है। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में आगे कहा कि अबुआ आवास, मंईयां सम्मान योजना से राज्य में बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि सुशासन हमारे लिए सिर्फ शब्द नहीं है। हमने इसे अच्छे लागू किया है। हमारी सरकार राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त करेगी। कानून का राज सरकार की प्राथमिकता है। राज्यपाल ने यह भी कहा कि राज्य सरकार लगातार साइबर अपराध पर लगाम लगा रही है। सरकार ने बाल श्रम के प्रति सख्त रुख अपनाया है। सरकार औद्योगिक विकास के लिए प्रयत्नशील है। वहीं, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने विरोध किया। राज्यपाल के अभिभाषण के बीच में भाजपा सदस्यों ने टोकाटोकी की। हालांकि सत्तापक्ष ने मेज थपथपा कर राज्यपाल के अभिभाषण का स्वागत किया।

दरअसल, राज्यपाल संतोष गंगवार सदन को सम्बोधित कर रहे थे। वह सरकार की उपलब्धि और प्राथमिकताओं को गिना रहे थे। इसी दौरान भाजपा की ओर से विरोध प्रकट किया गया। भाजपा के वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह ने कहा कि राज्यपाल महोदय से झूठ बोलवाया जा रहा है। जो बाते कही जा रही है वो असत्य है। इसके बाद भाजपा के ज्यादातर विधायकों ने अभिभाषण के दौरान कही गयी बातों का विरोध किया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!