Edited By Khushi, Updated: 13 Feb, 2025 11:43 AM
![jharkhand news captain karamjit bakshi s body brought to jharkhand](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_14_148465682captainkaramjitbakshi.j-ll.jpg)
Jharkhand News: जम्मू में आईईडी विस्फोट में जान गंवाने वाले कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी का पार्थिव शरीर बीते बुधवार की शाम को सेना के विशेष विमान से रांची लाया गया। सेना की सिख रेजिमेंट के पदाधिकारी और जवान साथ थे।
Jharkhand News: जम्मू में आईईडी विस्फोट में जान गंवाने वाले कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी का पार्थिव शरीर बीते बुधवार की शाम को सेना के विशेष विमान से रांची लाया गया। सेना की सिख रेजिमेंट के पदाधिकारी और जवान साथ थे। यहां बिरसा मुंडा एयरपोर्ट परिसर में ही श्रद्धांजलि स्थल पर शहीद का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया।
पैतृक गांव में होगा कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी का अंतिम संस्कार
इस दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर कैप्टन बख्शी को श्रद्धांजलि दी। संतोष कुमार गंगवार ने कहा, युवक ने देश के लिए अपना बलिदान दिया। हम उनके परिवार के सदस्यों के साथ खड़े हैं। जब भी उन्हें किसी प्रकार की जरूरत होगी, हम उनकी मदद के लिए तैयार हैं। राज्यपाल शहीद के माता-पिता और परिजनों से भी मिले। बताया जा रहा है कि आज राज्य के हजारीबाग जिले में उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार होगा।
बता दें कि हजारीबाग जुलू पार्क निवासी और आर्मी सिख रेजिमेंट के कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी देश की सीमा की सुरक्षा करते हुए शहीद हो गये थे। वे जम्मू-कश्मीर के अखनूर में तैनात थे और केरी बाटुल में पेट्रोलिंग के दौरान आतंकवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में चपेट में आ गये थे। इस घटना में एक अन्य सैन्यकर्मी भी शहीद हो गया, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।