Edited By Khushi, Updated: 12 Feb, 2025 01:12 PM
![jharkhand weather weather changed in jharkhand increase](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_12_485228521jharkhandweather-ll.jpg)
Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम (Jharkhand Weather) का मिजाज बदल गया है। तापमान में बढ़ोतरी हुई है। आने वाले दिनों में तापमान में अधिक बढ़ोतरी होगी जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होगा।
Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम (Jharkhand Weather) का मिजाज बदल गया है। तापमान में बढ़ोतरी हुई है। आने वाले दिनों में तापमान में अधिक बढ़ोतरी होगी जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होगा।
"रविवार से हवा के रुख में बदलाव हो सकता है"
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों में तापमान में कुछ बड़े बदलाव की संभावना है। इससे लोगों को दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंड का एहसास हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, झारखंड के लोगों को अब ठंड से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। प्रदेश में रविवार से हवा के रुख में बदलाव हो सकता है।
"आने वाले दिनों में सुबह के समय कोहरा रहेगा और बाद में आसमान साफ हो जाएगा"
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस सरायकेला में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 09.1 डिग्री सेल्सियस गुमला में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सुबह के समय कोहरा रहेगा और बाद में आसमान साफ हो जाएगा।