"झारखंड में एक बार फिर से बनेगी भाजपा की सरकार", धनबाद में बोले मिथुन चक्रवर्ती

Edited By Khushi, Updated: 12 Nov, 2024 04:40 PM

bjp government will be formed once again in jharkhand

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एक चुनावी कार्यक्रम में भाग लेने मंगलवार को धनबाद पहुंचे। यहां पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी द्वारा धमकी दिए जाने के मामले में अभिनेता सह भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- "मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा...

धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एक चुनावी कार्यक्रम में भाग लेने मंगलवार को धनबाद पहुंचे। यहां पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी द्वारा धमकी दिए जाने के मामले में अभिनेता सह भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- "मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है जिसके लिए मुझे माफी मांगनी पड़े। उन्होंने कहा कि 'मैं किस्से और क्यों माफी मांगू'।

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मैंने अपने जीवन में कभी भी हिन्दू-मुस्लिम के बीच किसी तरह का भी नफरत फैलाने वाला बयान नहीं दिया है। उस दिन दिए गए मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर मीडिया में पेश किया गया। मैं कभी नहीं चाहूंगा कि मेरे किसी बयान से बंगाल में कोई दंगा भड़के। यदि मैंने ऐसा कुछ भी कहा होता तो मुझे माफी मांगने में कोई दिक्कत नहीं थी।" उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कहा- "झारखंड में मैं बदलाव का दृश्य देख रहा हूं। मैंने अपनी पहली फ़िल्म में एक आदिवासी का रोल किया था, जिसमें मेरा नाम 'घिनुवा' था। इस नाते झारखंड की आदिवासी जनता मुझे जरूर सपोर्ट करेगी और एक बार फिर से झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।"

बता दें कि फिल्म अभिनेता सह भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पिछले महीने 27 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान कोलकाता में पार्टी के एक कार्यक्रम में कथित रूप से एक बयान दिया था। जिसको लेकर उनके खिलाफ हाल में एफआईआर भी दर्ज की गई है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान मुर्शिदाबाद के भरतपुर से विधायक हुमायूं कबीर ने कथित रूप से हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहाने वाला बयान दिया था, जिस पर खासा विवाद हुआ था। उसी बयान पर मिथुन ने पलटवार किया था जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती को पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी कर धमकी देते हुए उनको 15 दिनों के अंदर माफी मांगने को कहा है। इसके साथ ही यह भी कहा है कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनको पछताना पड़ेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!