Edited By Khushi, Updated: 28 Mar, 2025 03:12 PM

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बस बिना ड्राइवर के चलने लगी। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। वहीं, घटना में कई बाइक और एक मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है।
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बस बिना ड्राइवर के चलने लगी। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। वहीं, घटना में कई बाइक और एक मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है।

मामला जिले के महुदा-राजगंज एनएच-32 का है। बताया जा रहा है कि चालक बस को सड़क के किनारे लगाकर शौच के लिए उतरा। इस दौरान ढलान होने के कारण बस अचानक आगे बढ़ने लगी और करीब 200 मीटर तक बेकाबू होकर दौड़ती रही। बस को बिना चालक के दौड़ता देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर मौजूद लोग घबराकर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान बस ने कई बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक मकान की दीवार और स्ट्रीट लाइट को भी तोड़ दिया।

तेज रफ्तार बस ने एक मकान की दीवार में जोरदार आवाज के साथ टक्कर मारी और रुक गई। हालांकि इससे घर और उसके अंदर रहे लोगों को कुछ नुकसान नहीं हुआ। घर के लोग बाल-बाल बचे। राहत की बात है कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अगर बस में यात्री होते थे तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया। इस घटना को लेकर चालक की लापरवाही सामने आई है।