Edited By Khushi, Updated: 17 Mar, 2025 11:56 AM

Dumka Road Accident: झारखंड के दुमका में भीषण सड़क हादसा (Dumka Road Accident) हो गया है जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई...
Dumka Road Accident: झारखंड के दुमका में भीषण सड़क हादसा (Dumka Road Accident) हो गया है जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत
मामला जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर-बरमसिया पथ पर कदमा गांव के पास का है। बताया जा रहा है कि 2 युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई जिससे दोनों घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।