तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं मुख्य निर्वाचन आयुक्त, अलका तिवारी और DGP के साथ करेंगे चर्चा

Edited By Khushi, Updated: 11 Apr, 2025 02:21 PM

chief election commissioner is coming to jharkhand

रांची: मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार आज यानी शुक्रवार को झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुमार आज शाम रांची पहुंचने के बाद मुख्य सचिव अलका तिवारी और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)...

रांची: मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार आज यानी शुक्रवार को झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुमार आज शाम रांची पहुंचने के बाद मुख्य सचिव अलका तिवारी और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता के साथ चर्चा करेंगे।

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने कहा कि सीईसी शनिवार को रामगढ़ में 55 स्वयंसेवकों से बातचीत करेंगे, जिन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाग लिया था। उन्होंने कहा, “इन स्वयंसेवकों ने पिछले साल हुए चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।” कुमार ने कहा कि रविवार को सीईसी रांची में बूथ-स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) से मिलेंगे और दूरदराज के क्षेत्रों में उनके प्रयासों को समझेंगे।

कुमार ने कहा कि वह चुनाव के दौरान घरेलू सर्वेक्षण, बीएलओ ऐप, मतदान समय प्रबंधन और अन्य संबंधित मामलों में बीएलओ के अनुभवों के बारे में भी जानेंगे। पिछले साल 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे। झारखंड में चार चरण में आम चुनाव हुए थे, जिसकी शुरुआत 13 मई से हुई थी। चार जून को मतगणना हुई थी। पिछले साल 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में झारखंड में विधानसभा चुनाव हुए थे और मतगणना 23 नवंबर को हुई थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!