Edited By Khushi, Updated: 05 Apr, 2025 04:08 PM

Latehar News: झारखंड के लातेहार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक स्कूल में अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया। हमले में 20 से ज्यादा बच्चे जख्मी हो गये।
Latehar News: झारखंड के लातेहार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक स्कूल में अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया। हमले में 20 से ज्यादा बच्चे जख्मी हो गये।
मामला जिले के चंदवा प्रखंड के सासंग मध्य विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि स्कूल में मधुमक्खियों ने छत्ता बनाया हुआ था। आज यानी शनिवार को स्कूल में बच्चे पौधों को पानी दे रहे थे। इस दौरान मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में 20 से अधिक बच्चे जख्मी हो गए। इस दौरान स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जहां 1 बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।