Edited By Khushi, Updated: 06 Apr, 2025 04:57 PM

Ram Navami: झारखंड में रामनवमी (Ram Navami) की धूम देखी जा रही है। हर्षोल्लास के साथ रामनवमी (Ram Navami 2025) मनाई जा रही है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह से ही राज्य के मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं की कतारें लगी हुई हैं।
Ram Navami: झारखंड में रामनवमी (Ram Navami) की धूम देखी जा रही है। हर्षोल्लास के साथ रामनवमी (Ram Navami 2025) मनाई जा रही है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह से ही राज्य के मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं की कतारें लगी हुई हैं।

रामनवमी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मंदिर में अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पूजा-अर्चना की। इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तपोवन मंदिर में भी विधिवत पूजा की। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत ने राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। उन्होंने लोगों को रामनवमी महापर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के इस पावन अवसर पर आस्था के समागम का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। भगवान श्री राम आप सभी की मनोकामनाएं पूरी करें, यही मंगलकामना है। सीएम हेमंत ने कहा कि पूरी श्रद्धा, भक्ति, उत्साह, उमंग और खुशी के साथ हम रामनवमी महापर्व मना रहे हैं। यह भगवान श्री राम के प्रति हमारी असीम श्रद्धा एवं आस्था का परिचायक है।

सीएम हेमंत ने आगे कहा कि इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर प्रांगण में श्री राम जानकी की पूजा- अर्चना करते हैं। हम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें, रामनवमी महापर्व यही संदेश देता है।