JSSC-CGL परीक्षा पर सीएम हेमंत सोरेन की कड़ी चेतावनी,कहा- इन परीक्षाओं में गलती से भी कोई गलती की तो....

Edited By Harman, Updated: 21 Sep, 2024 09:39 AM

cm hemant soren s stern warning on jssc cgl exam

झारखंड में आज यानी शनिवार (21 सितंबर)और कल यानी रविवार (22 सितंबर) को पूरे राज्य भर में JSSC CGL की परीक्षा का आयोजन किया जाना है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री हेमंत...

रांची: झारखंड में आज यानी शनिवार (21 सितंबर)और कल यानी रविवार (22 सितंबर) को पूरे राज्य भर में JSSC CGL की परीक्षा का आयोजन किया जाना है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में परीक्षा को लेकर बैठक की गई थी। जिसमे सभी पदाधिकारियों को परीक्षा में गड़बड़ी नहीं होने का दिशा निर्देश दिए गए थे। वहीं सीएम सोरेन ने एक्स पर भी परीक्षा को लेकर पोस्ट शेयर की है।

सोशल मीडिया पर सीएम का पोस्ट
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर परीक्षा को लेकर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “अगर इन परीक्षाओं में गलती से भी कोई ग़लत करने की कोशिश करेगा - तो हम उनसे पूरी सख़्ती से निपटेंगे।"


 बता दें कि इस परीक्षा में पूरे राज्य भर में करीब 6 लाख 50 हजार अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। जो कि 823 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। वहीं परीक्षा के माहौल को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया है ताकि उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की मदद न मिल सके।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!