Edited By Khushi, Updated: 07 Mar, 2025 01:22 PM

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत निरंकारी चौक में समीप गुरुवार की दोपहर आग लगी की घटना घट गई जिसके बाद आसपास के इलाके में भय-दहशत का माहौल बन गया है।
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत निरंकारी चौक में समीप गुरुवार की दोपहर आग लगी की घटना घट गई जिसके बाद आसपास के इलाके में भय-दहशत का माहौल बन गया है।
दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
घटना के संबंध में बताया जाता है कि निरंकारी चौक के समीप में कपड़ा से रुई बनाने के गोदाम में आग लग गई जिसके बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद गोदाम संचालक ने मामले की जानकारी अग्निशनन विभाग को दिया। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
मौके पर गोदाम संचालक कुलदीप सिंह ने मीडिया को बताया कि शॉट सर्किट से आग लग गई। आग लगी में लगभग तीन से चार लाख के समान की क्षति हुई है। वही दमकल कर्मी दीपक कुमार ने मीडिया को बताया कि आग लगी सूचना मिलने पर दमकल के एक वाहन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है।