Edited By Ramanjot, Updated: 09 Mar, 2025 10:18 AM

Sitamarhi Road Accident: जानकारी के अनुसार, यह घटना सोनबरसा-सीतामढ़ी एनएच 77 के बरियारपुर और कांटा चौक के बीच की है। बताया जा रहा है कि उक्त ट्रक बॉर्डर स्थित सोनबरसा से सीतामढ़ी की ओर आ रहा था। इस दौरान ट्रक ने विपरीत दिशा से जा रहा टेंपों में...
Sitamarhi Road Accident: बिहार के सीतामढ़ी जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक (Truck) ने यात्रियों से भरे ऑटो (Auto) में टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक ऑटो के ऊपर पूरी तरह चढ़ गया, जिससे चार की लोगों की दबकर मौत हो गई। वहीं टेंपों के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
ट्रक चालक मौके से फरार ।। Sitamarhi Road Accident
जानकारी के अनुसार, यह घटना सोनबरसा-सीतामढ़ी एनएच 77 के बरियारपुर और कांटा चौक के बीच की है। बताया जा रहा है कि उक्त ट्रक बॉर्डर स्थित सोनबरसा से सीतामढ़ी की ओर आ रहा था। इस दौरान ट्रक ने विपरीत दिशा से जा रहा टेंपों में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टेंपों ट्रक के नीचे आ गया, जिससे ऑटो सवार चार लोगों के मौत हो गई। मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश
वहीं इस हादसे की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी राम कृष्णा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था, जिस वजह से यह हादसा हुआ है। आक्रोशित लोग सड़क सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।