Edited By Khushi, Updated: 09 Mar, 2025 09:57 AM

International Women's Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के अवसर पर बीते शनिवार को झारखंड में रांची-टोरी पैसेंजर ट्रेन का संचालन पूरी तरह से महिला चालक दल ने किया जिनमें ड्राइवर, टीटीई, आरपीएफ से लेकर गार्ड तक सभी कर्मी...
International Women's Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के अवसर पर बीते शनिवार को झारखंड में रांची-टोरी पैसेंजर ट्रेन का संचालन पूरी तरह से महिला चालक दल ने किया जिनमें ड्राइवर, टीटीई, आरपीएफ से लेकर गार्ड तक सभी कर्मी महिलाएं हैं।
"महिलाएं कोई भी काम करने में सक्षम हैं"
टीम में लोको-पायलट, सहायक लोको-पायलट, ट्रेन प्रबंधक, तीन टिकट निरीक्षक और रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) की चार कर्मी शामिल थीं। यह पहल दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के रांची मंडल द्वारा की गई थी। इस ट्रेन की लोको पायलट महिला हैं और महिला गार्ड ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई। ट्रेन प्रबंधक अनुपमा लाकड़ा ने कहा, ‘‘मुझे भारतीय रेलवे का हिस्सा होने पर गर्व है। महिलाएं कोई भी काम करने में सक्षम हैं, उन्हें बस अवसर की जरूरत है। महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, चाहे वह एयरलाइंस हो, खेल हो या रेलवे।''
"महिलाएं आजकल हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं"
एसईआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) निशांत कुमार ने कहा कि रेल मंडल महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। ट्रेन सुबह 9 बजे रांची स्टेशन से रवाना हुई और पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे टोरी पहुंची। इस दौरान कुल 14 जगह ट्रेन रुकी। वरिष्ठ टिकट निरीक्षक ज्योति कुजूर ने कहा, ‘‘महिला दिवस के अवसर पर मैं सभी महिलाओं को बधाई देती हूं। महिलाएं आजकल हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं और उनकी ताकत हर जगह दिखाई देती है।''