Edited By Khushi, Updated: 15 Feb, 2025 06:10 PM
![dhanbad news a dozen criminals created a ruckus in sail project](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_08_36013643538thnationalgames-ll.jpg)
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद जिले के पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सेल चासनाला में दर्जन भर अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। अपराधियों ने सुरक्षा में तैनात कर्मियों, होमगार्ड को खुली चुनौती देते हुए भाग जाने की हिदायत दिया। अपराधी प्रोजेक्ट में तैनात...
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद जिले के पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सेल चासनाला में दर्जन भर अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। अपराधियों ने सुरक्षा में तैनात कर्मियों, होमगार्ड को खुली चुनौती देते हुए भाग जाने की हिदायत दिया। अपराधी ने प्रोजेक्ट में तैनात कर्मियों जवानों के साथ मारपीट व लूटपाट किया।
अपराधियों ने होमगार्ड के जवानों का पेट्रोलिंग वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया
घटना से कर्मियों में दहशत है। सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था के बिना ड्यूटी करने से इनकार कर रहे है। अपराधियों ने होमगार्ड के जवानों के साथ मारपीट एवं होम गार्ड का पेट्रोलिंग वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। ड्यूटी में तैनात कर्मियों जवानों ने बताया कि हम लोग अपने पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात थे तभी दर्जनों के झुंड में अपराधी पहुंचे पेट्रोलिंग गाड़ी एवं जवानों के साथ अभद्र व्यवहार गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी तक देने लगा और कहा कि यहां से भाग जाओ नहीं तो तुम लोग को जान से मार देंगे जिसको विरोध में जवानों ने रात करीब 2:30 बजे से किसी पोस्ट पर ड्यूटी पर नहीं गए।
वहीं सिक्योरिटी इंचार्ज हरेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ दिन से अपराधी लगातार परेशान कर रहे हैं और मेरे रहने से चोरों को दिक्कत हो रही है। जिस कारण वे लोग जवानों के साथ मारपीट कर रहे हैं और मुझे भी ढूंढ रहे थे। इस मामले की लिखित शिकायत पाथरडीह पुलिस को दिए है।