Edited By Khushi, Updated: 14 Feb, 2025 02:43 PM
![jharkhand news when his mother refused to let him wear jeans the young](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_43_247722410watertank-ll.jpg)
Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां मां ने बेटे को जींस पहनने से मना किया तो वह पानी टंकी पर चढ़ गया। मामला जिले के गांधी टोला इलाके का है।
Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां मां ने बेटे को जींस पहनने से मना किया तो वह पानी टंकी पर चढ़ गया। मामला जिले के गांधी टोला इलाके का है।
युवक ने पानी की टंकी पर चढ़कर किया हाई वोल्टेज ड्रामा
बताया जा रहा है कि एक युवक ने अपनी मां से फटी जींस पहनने की इजाजत मांगी, लेकिन मां ने युवक को फटी जींस पहनने को मना कर दिया जिससे नाराज होकर युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया। इस दौरान युवक ने जमकर हंगामा किया। युवक यह कह रहा था कि जब तक उसे फटी जींस की इजाजत नहीं दी जाएगी तब तक वह पानी की टंकी से नीचे नहीं उतरेगा। नीचे से भारी संख्या में लोग उसे समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा।
इसके बाद युवक की मां ने फटी जींस लेकर पानी की टंकी के नीचे जाकर उसे नीचे उतरने को कहा, लेकिन युवक ने फिर भी अपनी जिद नहीं छोड़ी। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने युवक को नीचे उतारा।