Diwali Alert: दिवाली पर पटाखे जलाते हुए सावधान, चोट लगने पर तुरंत क्या करें? जानें डॉक्टर के इमरजेंसी टिप्स

Edited By Khushi, Updated: 20 Oct, 2025 02:32 PM

diwali alert be careful lighting firecrackers on diwali what to do immediately

Diwali 2025: दिवाली रोशनी और खुशियों का त्योहार है, लेकिन पटाखों के कारण हर साल कई घरों में खुशी की जगह हादसे दस्तक दे देते हैं। पटाखे चलाने का एक्साइटमेंट कई बार लापरवाही में बदल जाता है और यही लापरवाही गंभीर चोटों तक पहुंच जाती है। हर साल सैकड़ों...

Diwali 2025: दिवाली रोशनी और खुशियों का त्योहार है, लेकिन पटाखों के कारण हर साल कई घरों में खुशी की जगह हादसे दस्तक दे देते हैं। पटाखे चलाने का एक्साइटमेंट कई बार लापरवाही में बदल जाता है और यही लापरवाही गंभीर चोटों तक पहुंच जाती है। हर साल सैकड़ों लोग, खासकर 10 से 16 साल के बच्चे, पटाखों से जलने या आंख में चोट की वजह से इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचते हैं। याद रखें एक मामूली गलती गंभीर हादसे का कारण बन सकती है। त्योहार के दौरान बच्चों को पटाखों से पूरी तरह दूर रखना मुश्किल होता है, लेकिन घर पर एक बेसिक फर्स्ट एड किट रखकर किसी बड़ी समस्या को शुरुआती स्तर पर संभाला जा सकता है।

इस बारे में सर गंगाराम अस्पताल की आई विभाग की ओर से डॉ. एके ग्रोवर और गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल की डर्मेटोलॉजी विभाग की डॉ. सौम्या सचदेवा ने महत्वपूर्ण जानकारी दी।

आंखों में चोट या धुआं जाने पर क्या करें
डॉ. ग्रोवर के अनुसार, आंखों में पटाखा या धुआं जाने पर सबसे पहली गलती जो लोग करते हैं वह है आंख मलना। ऐसा करने से आंखों और कॉर्निया को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है।
➤ आंख में धुआं या किसी केमिकल के पहुंचने पर तुरंत आंखों को साफ पानी से धोएं।
➤  यदि आप कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं तो तुरंत निकाल दें, क्योंकि लेंस केमिकल सोख सकते हैं।
➤  आंखों में किसी भी प्रकार के ड्रॉप या दवा का इस्तेमाल केवल डॉक्टर की सलाह पर करें।
➤  धुएं वाले इलाकों में जाने से बचें और ऐसे पटाखे न जलाएं जिनसे आंखों को नुकसान हो सकता है।

स्किन जलने पर फर्स्ट एड
डॉ. सौम्या सचदेवा के अनुसार, यदि पटाखे से त्वचा जल जाए:
प्रभावित हिस्से को तुरंत ठंडे पानी से धोएं।
➤  स्किन पर टूथपेस्ट, हल्दी या कॉफी पाउडर जैसी चीजें न लगाएं। यह इंफेक्शन का खतरा बढ़ा सकती हैं।
➤  अगर छाले बन गए हैं तो उन्हें फोड़ें नहीं, क्योंकि इससे त्वचा की सुरक्षा हट जाती है और संक्रमण फैल सकता है।
➤  गंभीर जलने की स्थिति में तुरंत अस्पताल जाएं। घरेलू उपायों पर भरोसा करने से बचें।

बच्चों का रखें विशेष ध्यान
डॉ. ग्रोवर और डॉ. सचदेवा दोनों ने कहा कि बच्चों का खास ध्यान रखें।
➤  बच्चे हमेशा माता-पिता की निगरानी में पटाखे जलाएं।
➤  पास में पानी की बाल्टी और फर्स्ट एड किट जरूर रखें।
➤  बच्चों को केवल सुरक्षित और छोटे पटाखे दें।

सुरक्षा टिप्स संक्षेप में:
➤ आंखों में धुआं जाने पर मलें नहीं, साफ पानी से धोएं।
➤ कॉन्टैक्ट लेंस तुरंत निकालें।
➤ स्किन जलने पर ठंडा पानी डालें, घरेलू नुस्खों से बचें।
➤ बच्चों को हमेशा निगरानी में पटाखे जलाने दें।

सुरक्षित पटाखे ही खरीदें
दिवाली पर सुरक्षित रहने के लिए जरूरी है कि पटाखे सिर्फ भरोसेमंद और लाइसेंस प्राप्त दुकानों से ही खरीदे जाएं। बच्चों को कभी भी अकेले पटाखे जलाने न दें। एक ज़िम्मेदार बड़े की निगरानी जरूरी है क्योंकि रॉकेट या स्पार्कलर गलत दिशा में जा सकते हैं। पटाखा जलाने से पहले सेफ्टी ग्लास का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहता है। एक बार में सिर्फ एक पटाखा जलाएं और तुरंत दूर हट जाएं। पटाखे हमेशा खुले और साफ मैदान में जलाएं, घर या कारों के पास नहीं। जो पटाखा एक बार बुझ जाए, उसे दोबारा जलाने की कोशिश न करें। कम से कम 20 मिनट बाद उसे पानी में भिगो दें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!