Edited By Harman, Updated: 07 Feb, 2025 09:56 AM
![double murder in jharkhand two people arrested ak 47](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_05_419993652jharkhanddoublemurderca-ll.jpg)
झारखंड के रांची में दोहरे हत्याकांड (Double Murder Case) के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए दो लोगों में सेना का एक जवान भी शामिल है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
Jharkhand Crime News: झारखंड के रांची में दोहरे हत्याकांड (Double Murder Case) के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए दो लोगों में सेना का एक जवान भी शामिल है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सेना से चुराई गई AK-47 से दिया घटना (Double Murder Case) को अंजाम
मंगलवार को नगड़ी थानाक्षेत्र के कटरापा गांव में सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो लोगों की गोली (Two people killed during immersion of Saraswati idol) मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप के रूप में हुई है। रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कुमार सिन्हा ने बताया, “चार संदिग्धों में शामिल सेना के एक जवान सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जवान मनोहर टोपनो ने बुधराम के साथ भूमि विवाद के बाद सेना की एक इकाई से चुराई गई एके-47 (AK-47)से दो लोगों को गोली मार दी थी।” उन्होंने बताया कि मनोहर 47 राष्ट्रीय राइफल्स का जवान है, जो जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात है।
जमीनी विवाद के चलते किया डबल मर्डर (Double Murder Case)
अधिकारी ने बताया, “मनोहर ने यूनिट से एके-47 चुराई और अपने दोस्त सुनील कच्छप की मदद से उसे रांची भेजा। कच्छप को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।” सुनील ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि मनोहर ने 2015-16 में बुधराम के भाई भानीचरा मुंडा से चार लाख रुपये देकर जमीन खरीदी थी। हालांकि, भानीचरा की एक दुर्घटना में मौत हो गई। बाद में बुधराम ने मनोहर को जमीन देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद बदला लेने की साजिश रची गई। पुलिस ने बताया कि मनोहर और सुनील ने हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।