Edited By Khushi, Updated: 15 Jun, 2025 03:33 PM

Jharkhand News: पापा और बच्चों का रिश्ता बहुत ही खास होता है। पापा बाहर से भले सख्त दिखते हैं, लेकिन अपने बच्चों के लिए मन से एकदम कोमल होते हैं। वो अपने बच्चों की खुशी के लिए जान भी देने तक को तैयार रहते हैं। ऐसे में पापा के प्रति प्यार और...
Jharkhand News: पापा और बच्चों का रिश्ता बहुत ही खास होता है। पापा बाहर से भले सख्त दिखते हैं, लेकिन अपने बच्चों के लिए मन से एकदम कोमल होते हैं। वो अपने बच्चों की खुशी के लिए जान भी देने तक को तैयार रहते हैं। ऐसे में पापा के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के उद्देश्य से हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। वहीं, फादर्स के मौके पर सीएम हेमंत ने अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को समर्पित एक बहुत ही प्यारी कविता लिखी है।
सीएम हेमंत ने सोशन मीडिया पर एक्स पर लिखा, "पिता एक ऐसा वटवृक्ष हैं, जिनकी छांव में आत्मविश्वास पलता है और जड़ों से मिली सीख से, जीवन का हर पल सार्थक हो जाता है... मेरे गुरु, मेरे मार्गदर्शक हैं मेरे बाबा आदरणीय दिशोम गुरुजी।'' इसके साथ ही उन्होंने सभी को आज फादर्स डे की शुभकामनाएं भी दी हैं।"
वहीं, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ससुर शिबू सोरेन, पिता अम्पा मुर्मू, मां, पति हेमंत सोरेन और दोनों बेटों निखिल और अंश के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए सभी को फादर्स डे की शुभकामनाएं दीं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक भावुक संदेश लिखा, "पिता एक नींव की तरह होते हैं, जो खुद अडिग खड़े रहकर हमारे सपनों की इमारत को ऊंचाइयां देते हैं। संघर्ष चाहे जितने भी हों, पिता की मौजूदगी हौसले की तरह साथ चलती है। आपका योगदान अनमोल है।"