Edited By Khushi, Updated: 26 Jul, 2025 04:09 PM

Kargil Diwas 2025: भारत कारगिल विजय के 26 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस वर्ष पूरा देश 26वां कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए एकजुट है। यह दिन भारत के इतिहास में गौरव की किरण की तरह चमकता है। वहीं, कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सीएम हेमंत ने...
Kargil Diwas 2025: भारत कारगिल विजय के 26 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस वर्ष पूरा देश 26वां कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए एकजुट है। यह दिन भारत के इतिहास में गौरव की किरण की तरह चमकता है। वहीं, कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सीएम हेमंत ने कारगिल के वीरों को श्रद्धांजलि दी है।
सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक्स पर लिखा, "कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करने वाले वीर जांबाजों और उनके परिवारजनों को नमन करता हूं। कारगिल विजय दिवस की सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
बता दें कि 26 जुलाई 1999 को हमारे सैनिकों ने बर्फ से ढकी चोटियों और दुश्मन की लगातार गोलीबारी का सामना करते हुए, अद्वितीय साहस और अटूट संकल्प के साथ कारगिल की चोटियों पर पुनः विजय प्राप्त की थी। इस दिन लद्दाख की दुर्गम पहाड़ियों पर तिरंगा एक बार फिर शान से लहराया, जो बलिदान, वीरता और अटूट राष्ट्रीय भावना का प्रतीक है। आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सशस्त्र बलों के उन बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है, जिन्होंने मातृभूमि की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। ये दिवस 1999 में भारत की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है।