Edited By Harman, Updated: 25 Dec, 2024 11:21 AM
झारखंड के पलामू में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया है। पलामू के पूर्व मध्य रेलवे के मोहम्मदगंज स्टेशन पर बुधवार सुबह 7 बजे एक कोयला लदी मालगाड़ी के डब्बे में आग लग गई। रेलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद मालगाड़ी को रवाना कर दिया...
पलामू: झारखंड के पलामू में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया है। पलामू के पूर्व मध्य रेलवे के मोहम्मदगंज स्टेशन पर बुधवार सुबह 7 बजे एक कोयला लदी मालगाड़ी के डब्बे में आग लग गई। रेलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया।
स्टेशन मास्टर ने बताया कि कोयला लदी इस मालगाड़ी के 7वें डिब्बे में आग लगी थी। अगर आग फैल जाती, तो करोड़ों रुपये के कोयला और ट्रेन को भारी नुकसान हो सकता था। हालांकि समय पर भीषण आग को बुझाकर बड़े नुकसान व हादसे को टाल दिया गया है। वहीं आग बुझाने के बाद मालगाड़ी के प्रभावित डिब्बे को अन्य डिब्बों से अलग कर दिया गया। इसके बाद मालगाड़ी के सभी डिब्बों की जांच कर रवाना कर दिया गया।