Edited By Khushi, Updated: 31 Oct, 2025 05:11 PM
#Jharkhand #Ranchi #Hazaribagh #चारबच्चेडूबे #हादसेसेहड़कंप #मातमकामाहौल #PunjabkesariJharkhand झारखंड के हजारीबाग जिले से दर्दनाक हादसे की खबर आई है। कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत अंतर्गत झरदाग गांव में 4 बच्चियों की तालाब में डूबकर मौत...
हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले से दर्दनाक हादसे की खबर आई है। कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत अंतर्गत झरदाग गांव में 4 बच्चियों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चियां छठ पूजा सम्पन्न होने के बाद अपने घर से कपड़ा धोने के लिए तालाब गई थीं। कपड़ा धोने के दौरान एक बच्ची तालाब के गहरे हिस्से में चली गई और उसे बचाने के प्रयास में बाकी तीनों बच्चियां भी एक-एक कर तालाब में डूबती चली गईं। मौके पर ही चारों बच्चियों की मौत हो गई।