Gandey Assembly by-election: कल्पना सोरेन ने लिया जीत का प्रमाण पत्र, उत्साह के साथ दिखाई विक्ट्री

Edited By Khushi, Updated: 05 Jun, 2024 05:03 PM

gandey assembly by election kalpana soren took the certificate

गांडेय विधानसभा उपचुनाव में 26 हजार वोटों के साथ कल्पना सोरेन ने जबरदस्त जीत हासिल की है। जीत हासिल करने के बाद कल्पना सोरेन बीते मंगलवार शाम को जीत का प्रमाण पत्र लेने गिरिडीह के पचंबा बाजार समिति मतगणना केंद्र पहुंची।

रांची: गांडेय विधानसभा उपचुनाव में 26 हजार वोटों के साथ कल्पना सोरेन ने जबरदस्त जीत हासिल की है। जीत हासिल करने के बाद कल्पना सोरेन बीते मंगलवार शाम को जीत का प्रमाण पत्र लेने गिरिडीह के पचंबा बाजार समिति मतगणना केंद्र पहुंची।

PunjabKesari

इस दौरान कल्पना सोरेन ने जीत का साइन दिखाकर विक्ट्री दिखाई। इस दौरान उनके साथ झामुमो से राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और बगोदर विधायक सह कोडरमा के माले प्रत्याशी विनोद सिंह समेत कई मौजूद थे। बाजार समिति पहुंचते ही कल्पना सोरेन के समर्थको का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान बड़ी सादगी के साथ कल्पना सोरेन मतगणना केंद्र पहुंची।

PunjabKesari

बता दें कि इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों को लेकर कुल 11 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा उम्मीदवार कल्पना सोरेन, एआईएमआईएम उम्मीदवार इंतखाब अंसारी, बीजेपी से दिलीप कुमार वर्मा, राष्ट्रीय समता दल से ताहिर अंसारी चुनाव मैदान में थे। कल्पना सोरेन ने बीजेपी से दिलीप कुमार वर्मा को 26 हजार वोटों से हराया। 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!