चतरा में तेज बारिश से बही पुलिया, आवागमन बाधित; स्कूली बच्चों से लेकर ग्रामीणों तक की बढ़ी परेशानी

Edited By Khushi, Updated: 23 Aug, 2024 03:54 PM

heavy rains washed away the culvert in chatra traffic disrupted

झारखंड में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश का का दौर जारी है। इस बीच बारिश के कारण राज्य में एक और पुलिया ध्वस्त हो गई। दरअसल, जिले के गिद्धौर प्रखंड के इचाक- पिंडारकोन मुख्य पथ पर बना यह पुलिया बह गई है।

चतरा: झारखंड में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश का का दौर जारी है। इस बीच बारिश के कारण राज्य में एक और पुलिया ध्वस्त हो गई। दरअसल, जिले के गिद्धौर प्रखंड के इचाक- पिंडारकोन मुख्य पथ पर बना यह पुलिया बह गई है।

जानकारी के अनुसार पुल बह जाने की वजह से करीब आधा दर्जन गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। पुल के बहने के कारण लोग परेशान हैं।रोजमर्रा की जरूरतों के लिए लोगों को लंबे रास्ते तय करने पड़ रहे हैं। स्कूल, अस्पताल और बाजार जैसी जरूरी सेवाओं तक पहुंच में भी दिक्कतें आ रही हैं। स्कूली बच्चों को कई किलोमीटर की दूरी तय कर दूसरे रास्ते से घूम कर स्कूल जाना पड़ रहा है। कई लोग हजारीबाग जाने के लिए इसी रास्ते से आते जाते हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द पुलिया को दुरुस्त कराने की मांग की है।

गौरतलब है कि उक्त पुलिया पहले भी क्षतिग्रस्त हुई थी जिसे मझगवां पंचायत की मुखिया सरिता देवी व समाजसेवी बसंत सिंह के द्वारा अपने निजी खर्चे से मरम्मत कराया गया था। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!