Edited By Khushi, Updated: 06 Sep, 2024 06:23 PM
झारखंड के कोडरमा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कोडरमा: झारखंड के कोडरमा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के नवलशाही इलाके का है। बताया जा रहा है कि एक महिला घरेलू विवाद को लेकर अपने भतीजे के साथ मोटरसाइकिल से नवलशाही थाना पहुंची थी। वह थाना में आवेदन देकर अपने घर लौट रही थी कि इसी दौरान थाना से बाहर निकलते ही महिला और उसके भतीजे को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद डाला जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि मृतक युवक घर मे एक लौता कमाने वाला सदस्य था। वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है।