"हेमंत सोरेन का नाम सुनते ही हिमंता का हिम्मत खत्म हो जाता है", JMM का असम के CM पर हमला

Edited By Khushi, Updated: 19 Jul, 2024 10:41 AM

himant loses courage after hearing the name of hemant soren

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भटटाचार्य ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केवल और केवल हेमन्त सोरेन से चीढ़ है, हेमन्त का नाम सुनते ही हिमंता का हिम्मत खत्म हो जाता है।

रांची: जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भटटाचार्य ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केवल और केवल हेमन्त सोरेन से चीढ़ है, हेमन्त का नाम सुनते ही हिमंता का हिम्मत खत्म हो जाता है।

"झारखंड का माहौल BJP के केंद्रीय नेता खराब कर रहे हैं"
जेएमएम महासचिव ने कहा कि राज्य का माहौल बीजेपी के केंद्रीय नेता खराब कर रहे हैं, लेकिन उनके नेता कहते हैं जो मेरे साथ हम उनके साथ। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम कहते है सबका साथ सबका विकास। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों को न के बराबर टिकट मिला। इन्हें अपना अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बंद कर देना चाहिए और यहा आकर कहने लगते हैं कि मदरसा बंद होनी चाहिए। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि असम के सीएम स्वीकार भी करते है कि उनके राज्य में भी घुसपैठ होता है। उन्होंने कहा कि मदरसा में धार्मिक तालीम दी जाती है जो सबको पता है। कई राज्यो में मदरसा केंद्र सरकार के ग्रांट पर चलते है। यह कैसा तमाशा है इनके पास मुद्दे नहीं तो आपस मे लड़ाने का काम कर रहे है। सुप्रियो भटटाचार्य ने कहा कि जहां इनकी सरकार है वहां मदरसा चल रही है और यहां ये कहते है मदरसा बंद कर दो। हेमंता बिस्वा को बताना चाहिए जब लोकसभा की नींव रखी जा रही थी तो आदिवासी राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया गया।

"हेमंत का नाम सुन बाबूलाल ट्वीट करने लगते है"
सुप्रियो भटटाचार्य ने कहा कि हेमंता बताए असम में जो आदिवासी रहते है उनको सिड्यूल ट्राइब क्यों नही कहते तो आप उनको टी ट्राइब कहते है। सुप्रियो भटटाचार्य ने कहा "इन्हें सिर्फ हेमन्त से चिढ़ है। आडवाणी जी को भारत रत्न देने था खुद खड़ी रही थी और पीएम बैठे रहे ये कैसा सम्मान। अर्जुन मुंडा भी बेरोजगार ही गए एक को राज्यपाल बनाया गया तो उनके बेटे ने क्या कांड कर रहे जग जाहिर है। हेमंत का नाम सुन बाबूलाल उछल कर पेड़ में चढ़ जाते है और ट्वीट करने लगते है। बाबूलाल को तो बीजेपी का सीएम का चेहरा भी नही बनाया है।हेमंता जी इसपर कब बोलेंगे...मामा जी अभी चुप है (शिवराज चौहान)।" उन्होंने कहा कि कल यानी 20 जुलाई को राज्य में गृह मंत्री आ रहे हैं। सुप्रियो भट्टाचार्य ने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि ये आग लगाने वाले आएंगे, आग लगाकर जाएंगे नुकसान हम लोगों का होगा इस कारण हमें मिल कर रहना होगा। हम असम से आकर यहां लोगों को बसने नहीं देंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!