Edited By Khushi, Updated: 13 Mar, 2025 05:11 PM

Latehar News: झारखंड के लातेहार में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Latehar News: झारखंड के लातेहार में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 2 युवकों की मौत
मामला जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में पचफेड़ी गांव के पास का है। बताया जा रहा है कि यहां 2 बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। कहा जा रहा है कि दोनों बाइक सवार शराब के नशे में थे और रफ्तार भी काफी तेज थी। मौके पर दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान झाबर गांव के संजय गंझु और मरंगलोइया गांव के रोहित उरांव के रूप में हुई है। वहीं, होली से 1 दिन पहले 2 युवकों की मौत से त्यौहार की खुशी फीकी पड़ गई। दोनों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।