Edited By Khushi, Updated: 12 Mar, 2025 12:44 PM

Dhanbad News: धनबाद सदर थाना क्षेत्र के हिल कॉलोनी बजरंगबली मंदिर में पूजा और समिति द्वारा होली मिलन का आयोजन किया गया था। इसी दौरान एक दर्जन युवकों ने पहुंचकर लाठी डंडों से लोगों पर हमला कर दिया जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Dhanbad News: धनबाद सदर थाना क्षेत्र के हिल कॉलोनी बजरंगबली मंदिर में पूजा और समिति द्वारा होली मिलन का आयोजन किया गया था। इसी दौरान एक दर्जन युवकों ने पहुंचकर लाठी डंडों से पूजा कर रहे लोगों पर हमला कर दिया जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना के समय अफरा-तफरी मच गई। पूजा समिति द्वारा पुलिस को सूचना दी गयई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को देख उपद्रवी युवक भाग निकले, लेकिन एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गई। वही मंदिर समिति आयोजक ने कहा कि बीते मंगलवार को बजरंगबली मंदिर में पूजा कर रहे थे। साथ ही होली मिलन का आयोजन किया गया था।
मंदिर समिति आयोजक ने आगे कहा कि हिल कॉलोनी के लोग मंदिर में थे। अचानक उपद्रवी 1 दर्जन युवकों ने आकर हमला कर दिया। कुछ लोगों को चोट आई है। एक युवक को पुलिस पकड़ कर अपने साथ ले गई है। हमला करने वाले उपद्रवी कौन थे नहीं पहचानते हैं।