झारखंड में कुंवारी लड़की को जबरदस्ती रंग लगाने पर करनी पड़ती है शादी, मना करने पर...

Edited By Khushi, Updated: 10 Mar, 2025 04:19 PM

in jharkhand a virgin girl is forced to marry if she is forced

Tribal Society: भारत में होली (Holi) का त्योहार जबरदस्त तरीके से मनाया जाता है। होली (Holi) के दिन लोग एक-दूसरे पर रंग डालते हैं। इसके साथ ही चेहरे पर भी रंग लगाया जाता है। होली (Holi) के दौरान लोग एक-दूसरे से हंसी-ठिठोली भी करते हैं। वहीं, झारखंड...

Tribal Society: भारत में होली (Holi) का त्योहार जबरदस्त तरीके से मनाया जाता है। होली (Holi) के दिन लोग एक-दूसरे पर रंग डालते हैं। इसके साथ ही चेहरे पर भी रंग लगाया जाता है। होली (Holi) के दौरान लोग एक-दूसरे से हंसी-ठिठोली भी करते हैं। वहीं, झारखंड में होली से जुड़ी एक अजीब और अनोखी परंपरा है जिसे सुनकर आप दंग रहने वाले हैं।

रंगों की बौछार करने पर करनी पड़ेगी शादी

दरअसल, राज्य में संथाल आदिवासी समाज के गैर पुरुषों को किसी कुंवारी कन्या या फिर महिला पर रंग डालने की अनुमति नहीं है। होली पर कोई पुरुष किसी कुंवारी कन्या या किसी महिला पर दूर से भी रंगों की बौछार करने की कोशिश भी नहीं कर सकता। अगर कोई पुरुष किसी कुंवारी लड़की या महिला पर रंग डाल भी दे, तो पुरुष को उनसे शादी करनी पड़ती है।

पुरुष को पंचायत के सामने ले जाकर लड़की से शादी करने का आदेश दिया जाता है। यदि लड़की या महिला शादी से मना करती है, तो उस युवक की सारी संपत्ति लड़की या महिला के नाम कर दी जाती है। यह अजीब और अनोखी परंपरा संथाल आदिवासी समाज में प्रचलित है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!