"प्रदेश को अच्छी सरकार मिले तो झारखंड देश का अव्वल प्रदेश बनेगा", रामगढ़ में बोले हिमंता बिस्वा

Edited By Khushi, Updated: 19 Nov, 2024 11:07 AM

if the state gets a good government jharkhand will become

असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने बीते सोमवार को कहा कि अकूत खनिज-संपदा से परिपूर्ण इस प्रदेश को अच्छी सरकार मिले तो झारखंड देश का अव्वल प्रदेश बनेगा।

रामगढ़: असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने बीते सोमवार को कहा कि अकूत खनिज-संपदा से परिपूर्ण इस प्रदेश को अच्छी सरकार मिले तो झारखंड देश का अव्वल प्रदेश बनेगा।  

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पब्लिक उच्च विद्यालय कुजू के मैदान में मांडू विधानसभा के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रत्याशी तिवारी महतो के समर्थन में आयोजित परिवर्तन संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 1 वर्ष के भ्रमण में मैंने झारखंड को बेहतर तरीके से जाना-समझा है। अकूत खनिज-संपदा से परिपूर्ण इस प्रदेश को अच्छी सरकार मिले तो झारखंड देश का अव्वल प्रदेश बनेगा, लेकिन यहां चोरों, दलालों, घुसपैठियों, माफिया की सरकार ने सूबे को गर्त में धकेलने का कार्य किया है। असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन पिता की झूठी सौगंध खाकर झारखंड के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले, वृद्धा एवं विधवा पेंशन रोक मां-बहनों को मंइयां सम्मान योजना के तहत एक हज़ार रुपये का लालीपाप दे रहे हैं। सूबे में भ्रष्टाचार चरम पर है। उनके करीबी नेता के यहां से 300 करोड़ व मंत्री आलमगीर आलम के आवास से 35 करोड़ की ईडी द्वारा बरामदगी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। कोयला, बालू ,जमीन की लूट में सरकार के मंत्री लगे हैं। पूरे संथाल को इनके इशारे पर घुसपैठिए खाकर धीरे-धीरे हमारी तरफ आ रहे हैं।

सरमा ने कहा कि यह चुनाव बेटी, माटी, रोटी, संस्कृति, समाज के बचाव का चुनाव है। हमें एकजुट होकर सरकार बनाते हुए घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर करेंगे। उन्होंने राजग प्रत्याशी तिवारी महतो के पक्ष में मतदान कर राजग की सरकार गठन करने का आग्रह किया। वहीं सभा को संबोधित करते हुए गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि हेमंत सरकार ने सूबे को सिर्फ लूटने का काम किया है। अब इनके विदाई का वक्त आ गया है।राजग की की सरकार आते ही भ्रष्टाचारियों से पाई-पाई का हिसाब होगा। राजग प्रत्याशी तिवारी महतो ने कहा कि इस बार आपके सहयोग से पलटू राम को ही पलट कर करीब तीन-चार दशकों से चले आ रहे इनके परिवार के शासन काल को समाप्त करना है, तभी मांडू का समग्र विकास संभव है।सभा में योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रवीण मेहता, दिलीप दांगी सहित हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद थे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!