Edited By Harman, Updated: 05 Nov, 2024 10:35 AM
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) में सोमवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों द्वारा कई घंटों की कड़ी...
रामगढ़: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) में सोमवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों द्वारा कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
वहीं,आगजनी के कारण जेबीवीएनएल को करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। वर्कशॉप में रखे ट्रांसफार्मर, तेल और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गए है। साथ ही आग लगने के कारण रामगढ़ जिले के उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप को दोबारा सुचारू रूप से संचालित होने में थोड़ा समय लग सकता है।
हालांकि आग लगने के कारणों की अभी तक जानकारी नहीं मिली। वहीं, आगजनी की घटना के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।