Edited By Khushi, Updated: 28 May, 2025 02:30 PM

कोडरमा: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आज मैट्रिक (10वीं) का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें कोडरमा जिले ने राज्य भर में पहला स्थान हासिल किया है।
कोडरमा: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आज मैट्रिक (10वीं) का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें कोडरमा जिले ने राज्य भर में पहला स्थान हासिल किया है।
बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने बीते मंगलवार को परिणाम जारी किया। प्रथम स्थान पर, कोडरमा के 97.831 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए। जिले से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में कुल 12680 छात्र छात्राएं उपस्थित हुए, जिसमें कुल 12405 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 275 छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण हुए हैं। कोडरमा जिला का रिजल्ट 97.831 प्रतिशत होते हुए पूरे राज्य में प्रथम स्थान है। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में 7671 छात्र छात्राओं ने फस्ट, 4324 छात्र छात्राओं ने सेकेंड और 410 छात्र छात्राओं ने थर्ड स्थान प्राप्त किया।
उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने परीक्षा में सफल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अनेक शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस सफलता में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, कर्मी और शिक्षकगण बधाई के पात्र हैं। उनके प्रयास से छात्र छात्राओं ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया।
झारखंड बोर्ड रिजल्ट जिलों का पास प्रतिशत
कोडरमा – 97.83%
पाकुड़ – 96.83%
जामताड़ा – 96%
लातेहार – 96.25%